चित्र गूगल से साभार। |
कहानी - फिल्म तनु वेड्स मनु से आगे बढ़ती है। तनु और मनु की शादी हो चुकी होती है। शादी के चार बाद क्या होता है कहानी इसी पर बेस्ड है। लन्दन में रह रहे तनु और मनु शादी के चार साल बाद तलाक लेने का फैसला लेते हैं। तनु अपने पुराने आशिक (जिमी शेरगिल ) के साथ टाइम पास करने लगती है तो वहीं मनु हरियाणा की एथलीट दत्तों (कंगना) को दिल दे बैठते हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी कहानी में कई मोड़ हैं।
एक्टिंग- आर माधवन जहां गंभीर मुद्रा के रोल में जमे हैं तो वहीं जीशान अयूब, स्वरा भास्कर, पप्पी की रोल में दीपक डोबरियाल ने अपने रोल को बखूबी निभाया है। जिमी शेरगिल पिछली बार की तरह इस बार भी छाप छोड़ने में सफल साबित हुए हैं। कंगना ने पत्नी और प्रेमिका का रोल तो वहीं माधवन ने पति और प्रेमी के रोल को शिद्दत से निभाया है।
डायलॉग्स- मैं कोई संतरा हूं कि रस भर जाएगा' या 'शर्मा जी हम थोड़ा बेवफा क्या हुए आप तो बदचलन हो गये' या 'पिछली बार भैया दूज पर सेक्स किया था' जैसे शानदार डायलॉग्स भी हैं। जो आपको हंसने में मजबूर कर देंगे।
म्यूजिक- फ़िल्म का संगीत पहले ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है। स्वैगर, मूव ऑन, घनी बावरी सभी गाने फिल्म के मुताबिक ही हैं।
क्या है खास- कुल मिलाकर फिल्म को 2015 की सर्वश्रेठ फ़िल्म कहा जाये तो गलत न होगा। इस संडे फैमिली के साथ आप फिल्म का आनंद ले सकते हैं। फिल्म में तनु का (कंगना) चुलबुलापन और दत्तू (कंगना) का अक्खड़पन आपको जरूर लुभायेगा। हिमांशु शर्मा की कहानी आपका पूरा मनोरंजन करेगी।
रेटिंग- 3.5 / 5
बहुत सुंदर समीक्षा, अभी तक मैंने फ़िल्म देखी नहीं है, लेकिन लगता है कि अब जल्द ही देखनी पड़ेगी...
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंसुन्दर समीक्षा दो डायलॉग जिन्होंने बहुत हसाया
कुसुम सागवान : "शर्मा जी तने लुगाई का सुख तो मै दे न सकु, फिर भी कदी खाना खाना हो तो आ जइयो "
जिमि शेरगिल : " साला ओरिजनल को भी यही रखेंगे , और डुप्लीकेट को भी ,हमारी लंका लग गई पड़ी है "